रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अपराधियों, शराब तस्करों आदि के विरुद्ध जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष छापेमारी अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरार चल रहे 20 अपराधियों को संबंधित थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों को सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया.
बुधवार रात्रि डेहरी क्षेत्र में एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता एवं कई पदाधिकारियों ने सशस्त्र बल व क्यूआरटी बल के साथ वांछित अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें डिहरी थाना क्षेत्र के भेडिया टोला निवासी ऋषि कुमार उर्फ ऋषि यादव व संतोष कुमार उर्फ भोला कुमार, भेड़िया निवासी रामेश्वर सिंह, तारबंगला निवासी सरोज कुमार, सिंचाई कॉलोनी निवासी संजय चन्द्रवंशी, मकराईन निवासी धनंजय कुमार सिंह, मथुरी टोला निवासी विपिन पासवान, डीलियां निवासी राकेश चौधरी, अम्बेडकर चौक निवासी अनिल चौधरी व चंदन चौधरी, तिलौथू थाना क्षेत्र के टीकरपर निवासी गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी तरह बुधवार रात्री एवं गुरुवार को इन्द्रपुरी ओपी क्षेत्र के भईसा निवासी विकाश कुमार, दरीहट थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी पूर्णवासी सिंह, शिवसागर थाना क्षेत्र कोनार निवासी इम्तेयाज अंसारी, करगहर थाना क्षेत्र के बड़की खरारी निवासी प्रहलाद पासवान, मंजी पासवान, सुदेखर पासवान व पंचमी पासवान, काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी राधेश्याम पासवान, सासाराम नगर थाना क्षेत्र के महदीपुर उगहनी निवासी धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया.
वहीं तिलौथू थाना कांड संख्या 11/21 में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया गया उक्त कांड में ओवरलोड बालू लदा तीन ट्रक जब्त किया गया. जबकि 8 जमानतीय वारंट, 3 अजमानतीय वारंट एवं दो कुर्की का निष्पादन किया गया. गुरूवार को जिले में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 18 वाहनों से 16500 शमन की राशि वसूली गई एवं मास्क नहीं पहनने वाले 19 व्यक्तियों से 950 रूपये की राशि वसूली गई है.