रोहतास: 2857 लोगों की जांच में दो नए पॉजिटिव, दो पुराने मरीज हुए स्वस्थ

फाइल फोटो: रोहतास के एक केंद्र पर कोरोना से बचाव का टीका लेती युवती

कोरोना को लेकर रोहतास जिला फिलहाल बेहतर स्थिति में दिख रहा है, लेकिन लोगों के बीच बढ़ती लापरवाही आने वाले खतरे की आशंका से भी डरा रही है. लोगों ने तो अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करने से भी गुरेज बरतना शुरू कर दिया है. हाल यही रहे तो कोरोना की तीसरी लहर को कोई नहीं रोक सकता. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 2857 लोगों की जांच में दो नया पॉजिटिव केस मिला है, जबकि दो संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. यहां पर सक्रिय संक्रमितों की संख्या 28 है. जिसमें से चार का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है जबकि 24 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 120 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है.

कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. संक्रमण का आंकड़ा शून्य हो, इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाई, टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है. जिले में 100 फ़ीसदी टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए इसको लेकर जिलाधिकारी तत्पर दिखाई दे रहे है. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय दिखाई दे रही है. इसको लेकर प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर तक कमेटी बनाकर लोगों को जागरूक कर टीका केंद्र तक लाया जा रहा है. इस टीकाकरण महाअभियान से जिला प्रशासन को सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. जहांं पहले टीकाकरण को लेकर लोगों में नकारात्मक सोच थी और काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी लोग टीकाकरण के लिए राजी नही होते थें अब टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ हो रही है. हालांकि शनिवार को जिले में वैक्सीन खत्म होने के वजह से 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र समेत अधिकांश केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य प्रभावित रहा.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here