सिख समाज के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह का 354वां प्रकाश पर्व सासाराम शहर के गुरुद्वारा टकसाल संघत साहिब में मनाया गया. गुरुवाणी और भजनों से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा.
प्रकाश पर्व को लेकर शहर के टकसाल संघत में बुधवार शाम से संगत के आने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरूद्वारा को और गुरू ग्रंथ साहिब को फूलों से सुसज्जित किया गया है.
गुरुद्वारा टकसाल संगत में बुधवार रात को विशेष दीवान का आयोजन किया गया. इसमें अमृतसर के हरजीत सिंघ, अमरजीत सिंह, सक्तर सिंह व स्थानीय हुजरी रागी जत्था परमजीत सिंह ने शबद कीर्तन किया. गुरु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके उपदेश सुनाए. जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया. गुरुवार को टकसाल संगत में भव्य लंगर का आयोजन किया गया.
गुरुद्वारा के प्रधान सरदार मानिक सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सासाराम शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा. पंज प्यारे की अगुवाई में यह शोभायात्रा निकलेगी. इसको लेकर उत्साह का माहौल है. इसमें दशमेश गतका अखाड़ा यमुनानगर यूपी, संत करतार पाइप बैंड पटियाला लुधियाना व गुरुवाणी गायक शामिल होंगे.
वहीं, गुरुद्वारा टकसाल संगत में आयोजित विशेष दीवान कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने मत्था टेककर गुरु का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्हें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिरोपा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया.
गुरुपर्व को ले गुरुद्वारा को फूल और रोशनी से आर्कषक तरीके से सजाया गया था. विशेष दीवान में एसडीएम मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.