रोहतास: 61 दिन बाद सबसे कम पांच नए पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस घटकर 198

फाइल फोटो

आज लॉकडाउन का 26वां दिन है. संक्रमण की चेन तोड़ने में लॉकडाउन कारगर साबित हुआ है. इससे कोरोना के नए केसों में काफी कमी आई है. परिणाम स्वरूप सोमवार को रोहतास जिले में काफी राहत भरी खबर सामने आई. बीते 24 घंटे में जिले में सिर्फ 5 नए केस मिले, जाेकी दो अप्रैल के बाद एक दिन में मिलने केसाें का सबसे कम आंकड़ा है. एक अप्रैल को आठ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं, लाॅकडाउन के पहले दिन 5 मई की बात करें ताे उस दिन जिले में 174 केस आए थे. वैसे जिले में पिछले 15 दिन के बाद नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. अगर इसी तरह एहतियात का पालन करेंगे ताे जिले में वाे दिन दूर नहीं जब फरवरी जैसी स्थिति में पहुंच जाएंगे.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 198 हो गई है. सक्रिय केस में 183 रोहतास एवं 15 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 27 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 171 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3138 लोगों की जांच में पांच पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से भी कोई नरमी नहीं बरती जा रही है. टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेजी लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.  

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here