कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जिले के नगर निकायों के कई वार्डों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन नहीं किए जाने की शिकायत पर शनिवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी व सिटी मैनेजरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन एक आवश्यक कड़ी है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सासाराम सहित कई जगहों के कार्यपालक अधिकारियों को कार्य में शिथिलता व लापरवाही को ले फटकार भी लगाई. वहीं सब्जी विक्रेताओं व जरूरतमंद परिवारों को छह मास्क उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया.
डीएम ने सभी ईओ को तत्काल अपने शहर को सैनिटाइज कराने, मोहल्लों की गलियों में महीनों से नहीं हो रहे कूड़ा उठाव को यथाशीघ्र हटवाने व शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही सब्जी विक्रेताओं व जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर छह मास्क उन्हें उपलब्ध कराने के लिए भी कहा. उन्होंने सैनिटाइजेशन के लिए उपलब्ध संसाधनों की भी समीक्षा की. विशेषकर सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को हिदायत दी कि सफाई कार्य व सैनिटाइजेशन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारियों ने सशक्त स्थाई समिति व बोर्ड के गलत निर्णयों को भी डीएम के समक्ष रख हस्तक्षेप की मांग की. डीएम ने इस पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सबके सहयोग की जरूरत बताई.