रोहतास के नारायण कृषि महाविद्यालय में कृषि स्नातक की पढ़ाई शुरू

रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में स्थित नारायण कृषि महाविद्यालय में वर्तमान चालू सत्र से कृषि स्नातक की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है. चार वर्षीय कृषि स्नातक पाठ्यक्रम में फिलहाल 120 छात्रों के नामांकन एवं पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध है जिसे आने वाले समय में और भी विस्तारित किए जाने की योजना है.

संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बैच में अब तक नामांकित छात्रों में लड़कों से लड़कियों की संख्या अधिक होना कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के महत्व को परिलक्षित कर रहा है. सचिव ने बताया कि कृषि स्नातक के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और उसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं खासकर व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु आधारभूत संरचना का विकास तेजी से चल रहा है.

उल्लेखनीय है कि नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में छात्रों को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए बीएचयू वाराणसी कृषि विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ प्रोफेसर आरपी सिंह ने प्रमुख निदेशक के पद पर यहां कार्यभार संभाल लिया है. इनके अलावा कृषि विज्ञान संस्थान बीएचयू वाराणसी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ के पी सिंह एवं प्रोफेसर डॉ यूं पी  सिंह ने योगदान दिया है. साथ ही सहायक प्राध्यापक के रूप में डॉ संदीप एवं डॉ स्नेहा ने शिक्षण प्रारंभ कर दिया है. संस्थान प्रबंधन के मुताबिक कुछ बाकी बची सीटों को भी द्वितीय प्रवेश परीक्षा के उपरांत नामांकन के लिए खोल दिया जाएगा.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here