नए साल में मिलेगी सौगात, 106 करोड़ लागत से चमकेगी NH-30 का आरा-मोहनिया रोड

आरा-मोहनिया रोड, जिसका पुनः निर्माण होना है.

नया साल बिहार से उतर प्रदेश आने जाने वाले लोगों के लिए सौगातें लेकर आएंगी. जिस जर्जर सड़क से गुजरते लोग बोरियस हो जाते थे. अब वह सड़क की हाल सुधरने वाली है. नए साल में धीमी पड़ी लोगों की रफ्तार में तेजी आ जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निविदा के प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है.

106 करोड़ की लागत से आरा-मोहनियां एनएच 30 सड़क चमकेगी. मालूम हो कि खस्ताहाल सड़क मार्ग को पुनः निर्माण के लिए दिनारा के भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह ने जोरदार तरीके से आंदोलन किया था. वर्ष 2016 में उन्होंने 8 अगस्त को मलियाबाग से दिनारा तक पैदल मार्च भी किया था. जिसकी चर्चा सूबे के राजनीतिक गलियारों में खूब हुई.

आरा-मोहनिया सड़क, जिसका पुनः निर्माण होने वाला है

जिसके बाद 18 अप्रैल को बिहार सरकार ने इस योजना को केंद्र सरकार के यहां समर्पित किया गया. जिस पर परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी मंजूरी दी थी. अब इस योजना का निविदा हो चुकी है और जो कंपनी टेंडर लिया है प्लांट लगाने संबधी जमीन भी ढूंढ लिया है.

शहरों व गांवों केे लोगों की दूरियां होंगी कम:
आरा-मोहनियां सड़क के पुनः निर्माण होने से कई शहरों व गांवो से दो राज्यों में पहुंचने वाले यात्रियों की दूरियां भी कम हो जाएगी. हलांकि दिसंबर में ही इस योजना पर काम शुरु हो जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन टेंडर लेने वाले कंपनी को प्लांट लगाने के लिए जमीन नही मिलने से थोड़ी देर हुई है. अब जमीन उपलब्ध हो चुका है. कंपनी के एक अधिकारी ने अपना नाम छिपाते हुए कहा कि 14 जनवरी खरमास के बाद काम शरू हो जाएगा.

सड़क निर्माण के लिए हो गया है टेंडर:
आरा-मोहनियां एनएच 30 के निर्माण के लिए शोभाराम शर्मा कंपनी को टेंडर प्रक्रिया किया गया है. सड़क निर्माण कार्य शुरु करने से पूर्व शोभाराम कंपनी ने सर्वे के काम करा लिया है. कंपनी ने प्लांट लगाने के लिए अटलांटा निर्माण कंपनी ने जो जमीन पूर्व में लिया था उसी जमीन को प्लांट लगाने के लिए लीज करा लिया है.

Ad.

Source- Dainik Bhaskar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here