रोहतास जिले में संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण महाअभियान को तेजी से चलाया जा रहा. जागरूकता का असर है कि अब टीकाकरण महाअभियान को लेकर लोगों में उत्साह भी है. लेकिन शनिवार को वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण धीमी गति से टीकाकरण का कार्य जिला मुख्यालय सासाराम के केवल सदर अस्पताल में कराया गया लेकिन विभिन्न प्रखंडों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य बंद रहा. जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण शनिवार को कई सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग परेशान हुए और निराश लौट गए. बताया जाता है कि उपलब्धता कम और टारगेट ज्यादा होने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है. अबतक जिले में 410303 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सका है.
महाअभियान शुरू होते ही फजलगंज स्टेडियम के खेल भवन में सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक वैक्सीन देने की बात कही गई थी. जिला प्रशासन ने यह भी आदेश दिया था कि 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेवा हर हाल में चालू रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाना है. लेकिन वैक्सीन की अनउपलब्धता के कारण शनिवार को यह सेवा भी बंद हो गई. वहीं वैक्सीनेशन के लिए बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न इलाके में जागरुकता अभियान चलाया गया. अब जब लोग जागरूक हुए और बड़ी संख्या में वैक्सीन लेने पहुंचने लगे तो वैक्सीनेशन का स्टॉक जवाब देने लगा और शनिवार को वैक्सीनेशन प्रभावित हो गया. उधर, संझौली प्रखंड में 4 जुलाई तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. महाभियान के तहत संझौली प्रखंड में करीब 2500 लोगों को टीकाकरण किया गया है. प्रखंड में अब तक 42500 में से 24401 लोगों ने वैक्सीन ले ली है. हालांकि वैक्सीन खत्म होने से संझौली प्रखंड में भी रविवार को टीकाकरण का कार्य प्रभावित रहेगा.
सिविल सर्जन के मुताबिक शनिवार देर शाम तक वैक्सीन नहीं आने के वजह से रविवार को भी वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित रहेगा. हालांकि केवल सदर अस्पताल में 45+ वालों को दूसरा डोज दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक टीका का वैक्सीन खत्म होने के कारण शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित रहा. वैक्सीन उपलब्ध होते ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल में दूसरा डोज दिया जा रहा है.