रोहतास और आसपास औरंगाबाद आदि जिलों में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है. हेरोइन व गांजा का कारोबार नाबालिग और युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. नशीले पदार्थो के सौदागरों की लगातार गिरफ्तारी से इसकी पुष्टि होती है. शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के बारुण पुलिस ने हेरोइन की तस्करी मामले में पांच नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 31.230 ग्राम हेरोइन, दो बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया. बरामद हेरोइन की कीमत करीब चार लाख आंकी जा रही है.
औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी धंधेबाज नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ धंधेबाज सासाराम से हीरोइन लेकर डेहरी के तरफ से औरंगाबाद की ओर आ रहे हैं. इसके आधार पर सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. बारुण थाना क्षेत्र में केशव मोड़ के समीप जीटी रोड के उत्तरी लेन पर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया.
जांच के दौरान दो बाइक से पांच नाबालिग पहुंचे. इन्हें रुकवा कर जांच की गई तो नाबालिगों के पास से 31.230 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ. जिसे जब्त करते हुए पांचों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर थाना लाकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि पांचों नाबालिक हैं और सासाराम से हेरोइन लेकर औरंगाबाद तथा उसके आस-पास में पुड़िया बनाकर उसकी बिक्री करते हैं. गिरफ्तार नाबालिगों में रफीगंज थाना क्षेत्र, माली थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों के रहने वाले शामिल हैं. नाबालिग होने के कारण सभी को रिमांड होम भेज दिया गया.