रोहतास के एनएमसीएच में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब ओपीडी सेवा भी मिलेगी निशुल्क, जांच भी करा सकेंगे

नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार देश का पहला ऐसा स्वास्थ्य संस्थान है जो आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड धारियों के लिए ओपीडी सेवा के अंतर्गत चिकित्सीय परामर्श तथा कुछ महत्वपूर्ण जांच को निशुल्क सेवा में शामिल करने का फैसला किया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए शुरू की गई अति महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवा योजना ‘लाचार अब ना रहेगा बीमार’ को गति प्रदान करने के उद्देश्य से संस्थान के प्रबंधन द्वारा उपरोक्त निर्णय लिया गया है. यह लाभ आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के किसी भी गोल्डन कार्ड धारी को संस्थान के ओपीडी में किसी भी विभाग में निशुल्क चिकित्सीय परामर्श की सेवा उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड धारी को आकर अस्पताल के निबंधन विभाग से संबंधित समस्या को लेकर अपना निबंधन कराना है. निबंधन कराने के उपरांत संबंधित विभाग के चिकित्सक उन्हें उपचार करेंगे तथा उन्हें जो भी जांच जैसे अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, एक्सरे अथवा पैथोलॉजी स्क्रीनिंग जांच की आवश्यकता होगी, उसका परामर्श देंगे. चिकित्सक के परामर्श के आलोक में उपरोक्त सभी प्रकार की जांच अस्पताल प्रबंधन द्वारा निशुल्क कराने का की व्यवस्था की गई है.

प्रबंध निदेशक ने बताया कि अभी तक आयुष्मान योजना के कार्ड धारियों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही सभी प्रकार के उपचार निशुल्क किए जाने का प्रावधान स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आदेशित है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने योजना की सेवा के दौरान यह महसूस किया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने यह तय किया कि यथासंभव उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पिछले कई वर्षों से श्रेष्ठ सेवा प्रदान कर रही है और इसके लिए जिला एवं राज्य स्तर पर अस्पताल प्रबंधन को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के अंतर्गत शुरू किए गए इस योजना से लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके, इस दृष्टिकोण से नारायण मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उपरोक्त स्वास्थ्य सेवा शुरू की है. आने वाले समय में इसकी सफलता को देखते हुए इसमें और भी सुविधा जोड़ने का काम किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here