बीसीए टी-20: रोहतास ने कैमूर को 5 विकेट से, औरंगाबाद ने बक्सर को 57 रन से हराया

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एवं भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शाहाबाद जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर दूसरा मैच रोहतास व कैमूर के बीच और तीसरा मैच औरंगाबाद बनाम बक्सर खेला गया. जिसमें औरंगाबाद ने बक्सर को 57 रन व रोहतास ने कैमूर को पांच विकेट से हराया. औरंगाबाद व बक्सर के बीच खेले गये मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य प्रमोद कुमार सिंह व भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

Ad.

सुबह औरंगाबाद क्रिकेट टीम के कप्तान विपिन सौरभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. औरंगाबाद ने 9 विकेट खोकर 126 रन का लक्ष्य बक्सर के समक्ष रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए बक्सर जिला क्रिकेट टीम मात्र 69 रनों पर ढेर हो गई. वहीं रोहतास जिला क्रिकेट टीमबनाम कैमूर जिला क्रिकेट टीम के मैच का उद्घाटन यसवंत सिंह पीटीआई महाराजा कॉलेज व आयोजन समिति के सचिव विनीत राय उर्फ ज्ञानू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

टॉस जीतकर रोहतास के कप्तान प्रतीक ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैमूर की टीम 19 ओवर मे 123 रनों पर ऑल आउट हो गई. पांच विकेट खोकर रोहतास जिला क्रिकेट टीम ने मैच जीत लिया. इस मैच के अंपायर स्टैट पैनल के अंपायर जितेन्द्र कुमार, सुनिल कुमार सिंह, स्कोरर अकाश, डिजिटल स्कोरींग रत्नेश नंदन ने किया. शाहाबाद जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here