काराकाट सीट पर लेफ्ट के अरुण सिंह को मिली जीत

फाइल फोटो: अरुण सिंह

रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा सीट पर बीजेपी और लेफ्ट में सीधा चुनावी मुकाबला रहा. दरअसल, इस बार महागठबंधन के सीट बंटवारे में यह सीट लेफ्ट के हिस्से आई और सीपीआईएमएल के उम्मीदवार अरुण सिंह चुनावी मैदान में उतरे. साथ ही वे जीत भी हासिल किये. अरुण सिंह को 82 हजार 700 वोट जबकि एनडीए खेमे से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर राज को 64 हजार 511 वोट मिले हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 52.10 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें 326629 मतदाताओं में से 170161 वोटरों ने मतदान किया.

Ad.

काराकाट में विधानसभा का पहला चुनाव 1967 में हुआ था. तब एसएसपी के टी सिंह ने कांग्रेस के एम पांडे को मात दी थी. काराकाट का इलाका कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए चर्चित रहा है. इस इलाके पर कभी समाजवादी नेता तुलसी सिंह का कब्जा था. 1990 तथा 1995 में तुलसी सिंह जनता दल से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2000 तथा 2005 के फरवरी के चुनाव में उन्हें सीपीआई (एमएल) के अरुण सिंह से हाथों हार मिली. अरुण सिंह तीन बार काराकाट के विधायक रहे.

2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के मुन्ना राय को बीजेपी के राजेश्वर राज ने 11 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया और मुन्ना राय की जगह संजय यादव को अपना प्रत्याशी बनाया. बीजेपी के राजेश्वर राज संजय यादव से हार गए.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1MALTI SINGHRashtriya Lok Samta Party48653649012.86
2RAJESHWAR RAJBharatiya Janata Party639895226451137.59
3AMIT KUMAR SINGHRashtrawadi Janlok Party (Satya)56093656453.29
4ARUN SINGHCommunist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation)818088928270048.19
5UMESH KUMARJan Adhikar Party (Loktantrik)1342513470.78
6LAL BAHADUR YADAVSOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST)35833610.21
7Ashok Kumar SinghIndependent1991920001.17
8DHARMENDRA KUMAR RAMIndependent49274990.29
9Baban SinghIndependent40524070.24
10BINAY KUMARIndependent59305930.35
11Bansidhar SinghIndependent2161121621.26
12Sweta SinghIndependent95859630.56
13HARE RAM SINGHIndependent2527125281.47
14NOTANone of the Above3003730101.75

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here