डेहरी से राजद के फतेबहादुर ने मारी बाजी

डेहरी विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव में मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. राजद उम्मीदवार फतेबहादुर सिंह को जीत हासिल हुई है. उन्होंने एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह को 464 वोट से हराया है. राजद के फतेबहादुर को 64 हजार 567 वोट प्राप्त हुआ है, जबकि बीजेपी के सत्यनारायण सिंह 64 हजार 103 वोट प्राप्त हुआ है. डेहरी विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 52.57% मतदान हुआ. जिसमें 293952 मतदाताओं में से 154525 वोटरों ने मतदान किया. बता दें कि 2019 के उपचुनाव में बीजेपी के सत्यनारायण सिंह विधायक चुने गए थे.

Ad.

डेहरी विधानसभा चुनाव में पहली बार इलियास हुसैन या परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं उतरा. ये सीट आरजेडी के दिग्गज नेता मोहम्मद इलियास हुसैन का गढ़ हुआ करती थी. वह 6 बार यहां से विधायक रहे. 2015 के चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में यहां पर हुए उपचुनाव में उनके बेटे मोहम्मद फिरोज हुसैन को मात मिली और ये सीट बीजेपी के कब्जे में चली गई. दरअसल, रांची की सीबीआई अदालत की तरफ से भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने की वजह से वह विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य हो गए और इसके कारण खाली हुई डेहरी सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा था. जिसमें बीजेपी के सत्यनारायण सिंह विधायक चुने गए थे. सत्यनारायण सिंह को डेहरी में 72,097 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद फिरोज हुसैन को 38,104 वोट मिले.

साल 1951 में पहले विधानसभा चुनाव में समाजवादी नेता बसावन सिंह डेहरी सीट के पहले विधायक चुने गए थे. उसके बाद अब्दुल कयूम अंसारी, खालिद अनवर जैसे नेताओं ने इस इलाके का प्रतिनिधित्व किया. 1980 में मोहम्मद इलियास हुसैन जेएनपी (सेकुलर) से चुनाव मैदान में आए और उन्होंने कांग्रेस के खालिद अनवर को 5366 मतों से पराजित किया. इसके बाद 6 बार मो. इलियास हुसैन को डेहरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. मोहम्मद इलियास हुसैन ने 1980 के अलावा 1990, 1995, 2000, 2005, 2015 के विधानसभा चुनाव में जीतकर इस सीट पर कब्जा जमाए रखा. 

डेहरी विधानसभा क्षेत्र का पूर्वी भाग सोन नदी से घिरा हुआ है. पूरी तरह से प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ यह इलाका इंद्रपुरी के सोन बराज के लिए भी जाना जाता है. पत्थर तथा सोन नदी से बालू उत्खनन से यह इलाका सरकार को अरबों रुपए का राजस्व उपलब्ध कराता है. लेकिन फिर भी यह इलाका विकास से बाधित है.

O.S.NCANIDATEPARTYEVM
VOTE
POSTAL
VOTE
TOTAL
VOTES
% OF VOTES
1PHATE BAHADUR SINGHRashtriya Janata Dal638027656456741.57
2SATYANARAYAN SINGHBharatiya Janata Party637213826410341.27
3SONA DEVIBahujan Samaj Party59804760273.88
4PRADEEP KUMAR JOSHIRashtra Sewa Dal90046690705.84
5RANJEET KUMAR PATELPrabal Bharat Party26902690.17
6RAMENDRA KUMARJawan Kisan Morcha24412450.16
7SAMEER KUMARJan Adhikar Party (Loktantrik)62856330.41
8UMA SHANKAR TIWARIIndependent42444280.28
9OM PRAKASH SINGHIndependent45624580.29
10GOPAL KRISHNA RAIIndependent47114720.3
11DINESH SHARMAIndependent62946330.41
12PREM PRAKASHIndependent97769830.63
13RAJIV RANJAN KUMARIndependent36772937062.39
14SHIV GANDHIIndependent1585315881.02
15NOTANone of the Above21341121451.38

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here