रोहतास में मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन नकल करने के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

बिक्रमगंज के डॉ. नागेन्द्र झा महिला कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर बाहर निकलती परीक्षार्थी

रोहतास जिले के 60 केंद्र पर हो रही मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा तीसरे दिन शुक्रवार को कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं दोनों पाली की परीक्षा में कुल 64507 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इनमें से 63577 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, शेष 930 अनुपस्थित रहे. केंद्रों के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई. 

Ad.

तीसरे दिन परीक्षार्थियों ने 80 अंकों के समाजिक विज्ञान का परीक्षा दिए. सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षा प्रारंभ होने के कारण परीक्षार्थी आठ बजे से ही अपने केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी व कर्मियों द्वारा सघन तलाशी लिए जाने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया. परीक्षा शुरू होते ही डीईओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों की टोली अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करती रही.

डीईओ ने बताया कि तीसरे दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. पहली पाली में संत पॉल स्कूल सासाराम से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. इस पाली में 32328 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 31801 उपस्थित रहे. जबकि 527 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 32179 परीक्षार्थी में से 31776 उपस्थित हुए व 403 अनुपस्थित रहे. इस पाली में भी शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here