रोहतास के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- खाद की कालाबाजारी को रोके प्रशासन

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी बुधवार को स्थानीय समाहरणालय के डीआरडीए सभाकक्ष में बैठक कर भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, बाढ़, सुखाड़, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, खाद की उपलब्धता, सिंचाई, सोन बराज में जलस्तर, जिले का वाटर टेबल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जिला स्वास्थ्य समिति, आपदा प्रबंधन विभागों की मौजूदा स्थिति से रूबरू हुए. विभागवार समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को सुलभता से खाद उपलब्ध हो. इसकी कालाबाजारी रोकने के लिए सतत छापेमारी अभियान चलाया जाए.

खाद की उपलब्धता की जानकारी देते हुए डीएओ संजयनाथ तिवारी ने बताया कि अभी तक आवश्यकता के अनुरूप यूरिया की उपलब्धता नहीं कराई गई है. जिसके कारण इसकी कमी काफी है व किसान परेशान हैं. इसका असर धान उत्पादन पर भी पड़ सकता है. मंत्री ने कृषि विभाग के सचिव से इस मामले में तत्परता बरत शीघ्र खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही. कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि जिले के 17 प्रखंड पूर्णतया नहर से सिंचित हैं इस वर्ष धान की रोपनी 1.94 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि में रोपनी की जा चुकी है. कृषि अधिकारी की मानें तो एक सप्ताह के अंदर खाद की तीन रैक सासाराम पहुंचने वाला है. जिसके बाद स्थिति सामान्य होगी. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आधार कार्ड देखने के बाद ही किसानों को खाद देने की बात कही.

इस दौरान पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 139 ट्यूबवेल लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 119 ट्यूबवेल लगाए जा सके हैं. जिसपर डीएम ने निर्धारित लक्ष्य से कम टयूबवेल लगाने के कारण पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है. सिविल सर्जन डा. सुधीर कुमार ने अपने विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में 35 प्रकार की दवा उपलब्ध है. जिसमें स्नेक विनोम व वायरल फीवर की भी दवा शामिल है. अबतक 12.77 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. 17 सितंबर को एक बार फिर महाभियान चलाया जाएगा.

इसके अलावा, विधि व्यवस्था, मनरेगा, भूमि विवाद आदि विषयों की भी समीक्षा की गई. बैठक में करगहर विधायक संतोष मिश्रा, दिनारा के विधायक विजय मंडल, चेनारी के विधायक मुरारी गौतम, डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह, सासाराम के विधायक राजेश गुप्ता, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी आशीष भारती, डीडीसी शेखर आनंद, तीनों अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here