रोहतास के कई बीडीओ, सीओ और अवर निबंधकों का तबादला, डीसीएलआर भी बदले, देखें सूची

सचिवालय बिहार

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर थमते ही तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है. सरकार ने पिछले दिनों राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए थे. बुधवार को सूबे के 240 बीडीओ का तबादला किया गया. साथ ही राज्‍य के भूमि सुधार विभाग ने एक ही दिन में तबादलों से जुड़ी चार अधिसूचनाएं जारी की हैं. इनके जरिये प्रभारी अंचल अधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी, प्रभारी बंदोबस्‍त अधिकारी और डीसीएलआर का तबादला किया गया है. इसके अलावे मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के जिला अवर निबंधक व अवर निबंधक का भी तबादला किया गया है.

इसी क्रम में सासाराम सदर के डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य का तबादला बक्सर सदर किया गया है. जबकि मधेपुरा सदर के डीसीएलआर गोपाल कुमार सासाराम सदर के डीसीएलआर बनाए गए हैं. बीडीओ के तबादले में प्रतीक्षारत वीणा पाणि को सूर्यपुरा, प्रतीक्षारत संजय कुमार को तिलौथू, चौंगांई बीडीओ सैयद सरफराज उद्धीन को संझौली, गुरुआ बीडीओ अरुण कुमार को अकोढ़ीगोला, उदवंतनगर बीडीओ धर्मेन्द्र सिंह को करगहर, जमुई बीडीओ पुरुषोतम त्रिवेदी को डिहरी तथा दाउदनगर बीडीओ मो जफर इमाम को नासरीगंज का बीडीओ बनाया गया है. जबकि सूर्यपुरा बीडीओ पवन कुमार ठाकुर को खिजरसराय, तिलौथू बीडीओ मनू आरिफ रहमान को चेवाडा, संझौली बीडीओ कुमुद रंजन को मदनपुर, अकोढ़ीगोला बीडीओ कुमुद कुमार को देव, डिहरी बीडीओ अरुण कुमार सिंह को पुरैनी व नासरीगंज बीडीओ मनीष कुमार को गुरुआ स्थानांतरित किया गया है.

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के तबादले में शाहपुर पटोरी के प्रभारी अंचल अधिकारी चंदन कुमार को प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रोहतास बनाया गया है. जबकि नोखा के प्रभारी अंचल पदाधिकारी किशोर पासवान को अररिया, रोहतास के प्रभारी अंचल पदाधिकारी विकास कुमार को बेगुसराय एवं चेनारी के प्रभारी अंचल पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार को सहरसा का प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है.

सीओ के के तबादले में चौसा के प्रभारी अंचल अधिकारी नवलकांत को दावथ, गुरारू के प्रभारी अंचल अधिकारी निशांत कुमार को चेनारी, भोरे के प्रभारी अंचल अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह को अकोढ़ीगोला, मोकमा के प्रभारी अंचल अधिकारी राम प्रेवश राम को नौहट्टा, नावानगर के प्रभारी अंचल अधिकारी अमरेश कुमार सिंह को काराकाट, हसपुरा के प्रभारी अंचल पदाधिकारी सुमन कुमार को नोखा, बेलदौर के प्रभारी अंचल अधिकारी अमित कुमार को नासरीगंज का प्रभारी अंचल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि अमनौर के अंचल पदाधिकारी सुशील कुमार को चकबंद पदाधिकारी दावथ स्थानांतरित किया गया है.

वहीं, दावथ के प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी कुमार नलिनी को प्रभारी अंचल पदाधिकारी कुरसेला, सासाराम के प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी सुधीर कुमार को प्रभारी अंचल पदाधिकारी जयनगर एवं शैलेद्र कुमार को प्रभारी सहायक बंदोबस्त कार्यालय रोहतास से प्रभारी अंचल पदाधिकारी उदवंतनगर, दावथ के प्रभारी अंचल अधिकारी अजीत कुमार को नावानगर, अकोढ़ीगोला के प्रभारी अंचल अधिकारी अंशु कुमार को औरंगाबाद सदर, नासरीगंज के प्रभारी अंचल अधिकारी श्याम सुंदर राय को फुलवरिया, नौहट्टा के प्रभारी अंचल पदाधिकारी बृज बिहारी कुमार को चौसा स्थानांतरित किया गया है.

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के भी 18 जिला अवर निबंधक तथा 39 अवर निबंधक का तबादला किया गया है. इसी क्रम में सीतामढ़ी के जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र को रोहतास तथा रोहतास के जिला अवर निबंधक निगम प्रकाश ज्वाला को दरभंगा स्थानांतरित किया गया है. साथ ही बखरी के अवर निबंधक नीरज कुमार को डिहरी, तेघडा के अवर निबंधक सुशील कुमार पासवान को बिक्रमगंज, जबकि डेहरी के अवर निबंधक योगेश त्रिपाठी को सिंघवलिया एवं बिक्रमगंज के अवर निबंधक विशाल कुमार को संयुक्त अवर निबंधक पूर्णिया स्थानांतरित किया गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here