अब सरकारी स्कूलों में इस एप से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, डीडी बिहार पर चलाई जाएंगी 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं

लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई करते छात्र

कोरोना वायरस जैसी माहमारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन से सरकारी स्कूलों में बाधित पढ़ाई को मोबाइल एप से प्रारंभ किया जाएगा. रोहतास डीईओ प्रेमचंद व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मानवेन्द्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से पत्र निर्गत कर सभी प्रकार के सरकारी विद्यालयों में मोबाइल एप से शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया है.

डीईओ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन को देखते हुए प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. जिस कारण स्कूलों में शिक्षण कार्य बाधित है. लॉकडाउन की समाप्ति के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है. ऐसी स्थिति में शिक्षा मिले, इस उद्देश्य से मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय, दीक्षा पोर्टल, जूम क्लाउड मीटिंग और व्हाट्सअप लाइव के माध्यम से शुरू करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. इसके लिए गूगल प्ले से एप डाउनलोड कर शिक्षक अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इससे बच्चों को काफी सहूलियत होगी.

ज्ञात हो कि मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय में कक्षा छ: से 12वीं तक के छात्र शामिल होंगे. वहीं दीक्षा पोर्टल से एक से 12वीं तक छात्र और छात्राओं की कक्षाएं चलेंगी. इसके अलावा जूम से लाइव शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. शिक्षक चाहें तो व्हाट्सअप पर लाइव कक्षा चला सकते हैं.

रोहतास के नारायण वर्ल्ड स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई

वहीं 9वीं और 10वीं का सिलेबस समय पर खत्म हो, इसके लिए अब डीडी बिहार पर कक्षाएं चलाई जाएंगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चलाये जा रह स्मार्ट क्लास की पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से छात्र कर सकेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर दिन सुबह 11 से 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी. इसका फायदा प्रदेश भर के लगभग 30 लाख छात्र और छात्राओं को घर बैठे मिलेगा. आधे घंटे नौवीं की और आधे घंटे 10वीं की कक्षाएं चलेंगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो 15 अप्रैल से इसे शुरू किया जा सकता है. हर दिन एक चैप्टर की पढ़ाई होगी. एक दिन में दो विषयों के लिए एक-एक चैप्टर शुरू होगा. हर दिन के लिए 15-15 मिनट का वीडियो तैयार किया गया है. एक सप्ताह में किसी एक विषय का एक चैप्टर खत्म होगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here