रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के धनगाई रोड में चार मई की देर शाम गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद फरार चल रहे फर्जी डॉक्टर विशाल कुमार के पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर धनगाई रोड में कई महीनों से एमबीबीएस जनरल फिजिशियन का बोर्ड लगाकर डिस्पेंसरी चलता था.
जहां वह दलालों के माध्यम से मरीजों को बुला महिला, पुरुषों सहित बच्चों का चोरी छिपे रोग संबंधी ऑपरेशन भी करता था. वह अवैध क्लिनिक चला मरीज़ो से मनमाने पैसे भी वसूलता था. बीते चार मई को उक्त निजी क्लिनिक में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया था.
उनके आक्रोश को देखते हुए निजी अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी पिछले दरवाजे से भाग निकले थे. मामले में मृतिका के परिजन ने अस्पताल में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बाहर डॉक्टर रामचंद्र सिंह एमबीबीएस जनरल फिजिशियन का बोर्ड लगाकर विशाल कुमार नाम का झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा था.