रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में बुधवार को इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत हो थी. बच्चे के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. गुरुवार को परिजनों द्वारा चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
एसडीपीओ शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि संझौली निवासी प्रेमचंद सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. दर्ज एफआईआर में रीता हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार को आरोपित किया गया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनका पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस प्रताप की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
मृतक के पिता के मुताबिक उनके बेटे के पेट और छाती में दर्द था, उसे लेकर अस्पताल में इलाज के लिए ले गया था. जहां डॉक्टर ने ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि बेटे की हालत खराब होने लगी तो मैंने बाहर रेफर करने को कहा. डॉक्टर ने कहा कि पैसा जमा कीजिए यानी सारा व्यवस्था हो जाएगा. लेकिन बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे तो डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़ चले गए थे.