बिक्रमगंज: युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में 19 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. घटना के 19 दिन बीत जाने के बाद भी जानलेवा घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तार नहीं हो सकी है. जबकि वर्तमान समय मे बिक्रमगंज थानाध्यक्ष का कार्यभार एक प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा संभाला जा रहा है. हालांकि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

मालूम हो कि 16 अप्रैल की रात करीब 9 बजे बिक्रमगंज के अनजबित सिंह कॉलेज रोड के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रही धनगाई रोड स्थित नर्तकी मोहल्ला निवासी शिल्पी पर तेजाब फेंक दिया था. इससे उसका चेहरा और शरीर के कई हिस्से जल गए थे. जबकि बाइक चला रहे उसके भाई का हाथ व कमर भी जला था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था.

पीड़ित के परिजन द्वारा दो अज्ञात लोगों के विरोध एफआईआर दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस लगातार अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई थी, लेकिन घटना के 19 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. इस बीच इलाज के बाद शिल्पी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here