रोहतास: स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन भुगतान करने वाले बीईओ पर गठित होगा आरोप पत्र, शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

नौहट्टा प्रखंड के विद्यालयों से लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान करने वाले नौहट्टा प्रखंड के बीईओ पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अधिकारी पर लगे आरोपों को सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने को कहा है ताकि भविष्य में इस तरह के कार्य पर रोक लग सके.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के मुताबिक डीएम के पास की गई शिकायत की जांच दो माह पूर्व जुलाई में की गई थी. जिसमें नौहट्टा प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया था कि प्रखंड के कई मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त शिक्षक अपने विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. इस बावजूद प्रधानाध्यापक व जिला शिक्षा पदाधिकारी की मिलीभगत से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाता रहा है. परिवाद पत्र को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पूरे मामले की जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था.

जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी डीईओ द्वारा की गई विषयगत विद्यालयों की जांच में आरोपों को सही पाते हुए जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी. प्रधानाध्यापकों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि को नुकसान होने की बात कही गई थी. जिसके बाद डीएम ने प्रतिवेदन के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप पत्र गठित कर विभाग को भेजने तथा प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि डीएम से मिले निर्देश का शीघ्र ही अनुपालन किया जाएगा. बताते चले कि जिले के कोई ऐसा प्रखंड नहीं होगा, जहां पर विभागीय अधिकारी व प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान ना होता हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here