रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय में डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई. बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन पांच जनवरी को न्यू फजलगंज स्टेडियम में सुबह 10 बजे से किया गया है. प्रतिभागियों से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि चार जनवरी निर्धारित है. सभी प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय या जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
जबकि जिले में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16, 17 एवं 18 जनवरी को जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा. इस संबंध मे डीएम सह अध्यक्ष जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम दक्ष प्रतियोगिता धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए.
बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी खेलों के चयनित खिलाड़ी प्रखंडों की टीम से शामिल होंगे. प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी यथा बालक और बालिका अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे.
एथलेटिक्स मे तीनों आयु वर्गों में विभिन्न स्पर्धाए आयोजित की जाएंगी जिसमें 100, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक की स्पर्धाए आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले अनिवार्य खेलों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और कुश्ती के प्रतियोगिताएं शामिल हैं. अन्य खेलों में ताइक्वांडो, भारोत्तोलन, वुशु ,हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, रग्बी, बॉक्सिंग और शतरंज खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम दक्ष प्रतियोगिता में सरकारी, गैर सरकारी बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र.छात्राएं खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का विद्यालय से डेटाबेस तैयार किया जाएगा. भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं.