रोहतास जिले में डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने सासाराम एवं डेहरी में अलग-अलग पूजा स्थलों का निरीक्षण किया. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सासाराम एवं डेहरी शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित दुर्गापूजा पंडालों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारण, पूजा पंडालों द्वारा गाइडलाइन्स का अनुपालन आदि का सूक्ष्मता से जायजा लिया. साथ ही विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम द्वारा विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों, आयोजकों को नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिये गए निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक नवरात्रि और दशहरा का पर्व मनाया जाए.
एसपी आशीष भारती ने भी विधि व्यवस्था की शहर में घूम घूम कर जानकारी लिया. साथ ही कहा है कि जो भी लोग गड़बड़ी करते हुए पकड़ी जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि किसी को भी समस्या हो तो ऑफिसियल नंबर पर फोन कर बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि रोहतास पुलिस मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सतर्क है तथा लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है एवं सभी पूजा पंडालों पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग शांति एवं सौहार्द पूर्वक नवरात्रि और दशहरा का पर्व मनाएं और सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक संधारण हेतु पुलिस का सहयोग करें.
Ad.