नोखा के स्टेशन रोड में तिरुपति बालाजी मंदिर के रूप में दिखेगा पूजा पंडाल

रोहतास जिले में पूजा सिमितियों ने दुर्गापूजा की तैयारी शुरू कर दी है. इस वर्ष नोखा स्टेशन रोड में तिरुपति बालाजी मंदिर का नजारा देखने को मिलेगा. न्यू फ्रेंड्स क्लब की ओर से नोखा स्टेशन रोड पर पूजा पंडाल की स्थापना की जाती है. हर बार पंडाल और मूर्तियों का आकर्षण अन्य पंडालों से बिल्कुल अलग रहता है. हालांकि पूजा पर कोरोना महामारी का असर भी दिख रहा है. पंडाल की उंचाई छोटी रहेगी. इस पंडाल में तिरुपति बालाजी मंदिर की मनमोहक छटा दिखेगी, जिसे लाइटिंग से और आकर्षक बनाया जाएगा. इसके रंग-बिरंगी लाइटिंग के कारण पूरा इलाका 10 दिन तक चकाचक रहेगा.

बताया जा रहा है कि पंडाल लगभग 6 लाख की लागत से बनाया जाएगा. पंडाल के निर्माण कार्य में कलाकार जोर-शोर से लगे हुए है. खराब मौसम के बाद भी तैयारी चल रही है. यहां पंडाल निर्माण में कौमी एकता का भी नजारा देखने को मिल रहा है. पंडाल को तिरुपति बालाजी का मंदिर का स्वरूप बंगाल से आए कारगीर अब्बास अंसारी गिरिडीह द्वारा किया जा रहा है. न्यू फ्रेंड्स क्लब के अजीत कुमार ने बताया कि इस बार पंडाल का स्वरूप तिरुपति बालाजी मंदिर के रूप में दिया जा रहा है. इसके अलावा वृंदावन से आए कथा वाचक द्वारा कथा का वाचन भी किया जाएगा. इसमें गीता सार और कई तरह के धार्मिक महत्व को जानकारी वृंदावन से आए पंडितों द्वारा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां का पूजा पंडाल देखने एवं माता का दर्शन करने रोहतास के अलावे अन्य जिलों के भी लोग आते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here