पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी ने बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ताराचंडी धाम में पहुंच पूजा-अर्चना की. विशेष रेलगाड़ी से यहां पहुंचे महाप्रबंधक का रेल अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
सासाराम स्टेशन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरी पुल सहित यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया. महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रति रेलवे प्रतिबद्ध है. यात्री सुविधा से संबंधित जो भी स्वीकृत योजनाएं है उसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा. उन्हें यात्री सुविधाओं व स्टेशन के विकास से संबंधित स्थानीय सांसद छेदी पासवान के प्रतिनिधि राधा मोहन पांडे, पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्य सहित कई समाजसेवियों ने अपनी मांग पत्र का भी सौंपा.
ताराचंडी धाम में कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें चुनरी व मां ताराचंडी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया व मांग पत्र सौंपा. लगभग ढ़ाई बजे महाप्रबंधक सासाराम से रवाना हुए. उन्होंने सासाराम-आरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने सासाराम-आरा रेलखंड के मध्य रेलवे ट्रैक/समपार फाटक आदि का जायजा लिया.
उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्टेशनों पर किए गए निरोधात्मक उपायों का विशेष रूप से जायजा लिया. जीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते डीडीयू डिवीजन के कई अधिकारी सुबह में ही सासाराम स्टेशन पहुंच गए थे. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया था. स्वच्छता व लाइट से लेकर अन्य व्यवस्था दुरुस्त रही.
निरीक्षण के वक्त डीडीयू डिवीजन के डीआरएम राजेश कुमार पांडेय, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, आरपीएफ कमांडेंट पीके रावत, सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार, सीनियर डीएसटी समन्वयक ब्रजेश कुमार यादव, मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, मंडल संकेत व दूर संचार अभियंता अमित कुमार मीणा समेत जोन व मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.