डेहरी शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, वसूला गया 13 हजार जुर्माना

डेहरी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान काे लेकर पुलिस-प्रशासन एक्शन मुड में आ गई है. एसडीएम समीर सौरभ ने शहर को जाम से निजात दिलाने और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर वाहनों का सहज, सुगम और सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए दुकानदारों को चार दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. जिसके लिए लाउडस्पीकर से माईकिंग भी कराई गई थी. दुकानदारों को दिया हुआ समय पूरा होने पर शनिवार देर शाम को एसडीएम समीर सौरभ एवं एएसपी नवजोत सिमी के संयुक्त नेतृत्व ने डेहरी शहर के मुख्य बाजार का दौरा कर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की.

आदेश के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वाले दुकानों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान चेतावनी भी दी गयी कि अगर दोबारा कोई सड़क पर दुकान लगाता है तो कार्रवाई की गाज गिरनी तय है. साथ ही सड़क पर अतिक्रमण कर और गलत तरीके से खड़ा वाहनों के मालिकों से 3 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. अधिकारियों के कड़े तेवर को देख जहां सड़कों पर लगे ठेला से लेकर फुटपाथी दुकानदार भागते नजर आए, वही दुकानदार अपनी दुकान के आगे अवैध तरीके से बनाए गए छज्जे को भी खोलते हुए नजर आए. इस अभियान के तहत प्रशासन की यह कोशिश है कि पूरे शहर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाए, ताकि शहर में जाम की समस्या से लोगों को जुझना नहीं पड़े. नगर परिषद के कर्मियों को भी अतिक्रमण हटाने के कार्य में लगाया गया है.

एसडीएम समीर सौरभ ने बताया कि डेहरी शहर में लगातार अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या रहने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर अतिक्रमण हटाकर बाजार को व्यवस्थित किया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे शहर में चलेगा. किसी को भी सड़क पर दुकानें लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजनों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है. अक्सर जाम लगने से वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वालों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है. अभियान के दौरान ईओ कुमार ऋत्विक, थानाध्यक्ष समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here