गया-मुगलसराय रेलखंड पर एक माह तक बाधित रहेंगी ट्रेनें, कई ट्रेनें रद्द तो कई का बदला रूट

गया-मुगलसराय रेल खंड पर एक माह तक बाधित रहेगा ट्रेनों का परिचालन. डेहरी-ऑन-सोन के बाद सोननगर स्टेशन पर 17 दिसम्बर से शुरू हो रहा रूट रिले इंटरलॉकिंग के कार्य को देखते हुए 27 दिसम्बर से 29 जनवरी तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. इसमें बनारस-आसनसोल पैसेंजर, डेहरी-गया पैसेंजर, डेहरी-बरकाखाना पैसेंजर, गया-मुगलसराय पैसेंजर व बनारस-बरकाखाना पैसेंजर भी शामिल है.

इसके अलावा 14 जनवरी से 29 जनवरी तक कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहेगा. जबकि एक दर्जन प्रमुख ट्रेनों का रूट बदलकर गढ़वा-चुनार और पटना के रास्ते चलाने का निर्देश दिया गया है. एक माह पूर्व डेहरी स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग के कार्य पूरा होने के बाद अब रेलवे ने सोननगर स्टेशन पर कार्य शुरू किया है. इसके बाद डेहरी व सोननगर के बीच रेल पुल पर एक साथ तीन लाइनों पर गाड़ियां दौड़ सकेंगी. इसके लिए रेलवे ने युद्ध पर काम शुरू किया है. इस कार्य में रेलवे द्वारा दो हजार कर्मचारियों को लगाने की योजना है, जो तीनों पाली में लगातार कार्य करेंगे.

सोननगर जंक्शन

कार्य के दौरान बाधित रेल परिचालन क्रम में रेलवे यथा संभव यात्रियों को रेल बस सेवा उपलब्ध कराएगा. हालांकि बस सेवा कहां से कहां तक उपलब्ध होगी, अभी तय नहीं है. लेकिन 27 दिसम्बर से एक माह के लिए बंद होने वाले पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है.

डिहरी स्टेशन टिकट काउंटर

गया-मुगलसराय रूट की ये ट्रेनें हुयी रद्द: पटना-पलामू एक्सप्रेस- 14 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द, टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 26 जनवरी तक रद्द, रांची-बनारस इंटरसिटी- 14 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस- 18 जनवरी से 26 जनवरी तक रद्द, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस- 17 जनवरी से 28 जनवरी तक रद्द, जम्मूतवी-सियालदह- 15 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द, शालीमार एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द, नीलांचल एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द, भभुआ-पटना इंटरसिटी- 17 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द.

सासाराम जंक्शन

इन ट्रेनों का रूट बदला: रांची-दिल्ली गरीब रथ- 14 जनवरी 27 जनवरी तक रूट बदला, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 26 जनवरी तक रूट बदला, दुर्गायन एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 27 जनवरी तक रूट बदला, कालका मेल ट्रेन- 16 जनवरी 26 जनवरी तक रूट बदला, अजमेर-सियालदह- 16 जनवरी से 26 जनवरी तक रूट बदला, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस- 16 जनवरी से 26 जनवरी तक रूट बदला, पूर्वा एक्सप्रेस- 17 जनवरी से 26 जनवरी तक रूट बदला, आसनसोल-अहमदाबाद-16 जनवरी 26 जनवरी तक रूट बदला, नंदन कानन एक्सप्रेस- 16 जनवरी 27 जनवरी तक रूट बदला.

Ad.

वहीं इस रूट की ट्रेनों के बंद होने से मासिक पास पर सासाराम से डेहरी तक यात्रा करने वाले लोग अधिक चिंतित हैं. उनके सामने कोई विकल्प नहीं है. ठंड में बस सेवा भी कम हो जाती है और शाम पांच बजे के बाद लोकल बस नहीं मिलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here