वैश्विक महामारी कोरोना के जहां तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, वहीं इस बीच रोहतास जिला के लिए बड़ी राहत की खबर है. रोहतास में कोरोना का अब कोई सक्रिय मामला नहीं है. पिछले साल 21 अप्रैल को सासाराम शहर में जिले में पहला कोरोना संक्रमण का केस आया था. उसके बाद एक बार संक्रमण शून्य पर नहीं आया. इस साल फरवरी व मार्च के पहले सप्ताल में कोरोना के केस कुछ दिन तक दस से नीचे रह गए थे, लेकिन जीरो नहीं हुआ. अब 504 दिनों बाद राहत की खबर मिली और मंगलवार को जिले का एकमात्र कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के साथ ही जिला कोरोना मुक्त हो गया.
कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा अप्रैल व मई माह में कहर बरपाया. मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गए थे. अप्रैल माह में जिले में 2255 व मई माह में 2455 लोग कोरोना संकमित मिले थे. जून माह के शुरुआत के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला रुकने के साथ संक्रमितों की संख्या भी घट गई. पूरे जून माह में 138 लोग संक्रमित मिले थे. जुलाई माह में 75 लोग कोरोना संक्रमित मिले और अगस्त के दूसरे सप्ताह में 10 से कम कोरोना का सक्रिय केस था. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में 5 से नीचे सक्रिय केस हो गया था और अब जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को 5816 लोगों की सैंपल रिपोर्ट मिली जिसमें कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
पिछले साल 21 अप्रैल से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के बाद से जिलेे में कुल 14240 लोग पॉजिटिव हुए. बेड, ऑक्सीजन की कमी, दवा-उपचार की दिक्कत जैसी तमाम विकट परिस्थिति के बावजूद 13843 लोग कोरोना से डटकर लड़े और जीतकर सुरक्षित अपनों के बीच लौटे. वहीं 397 लोग ऐसे भी रहे, जो जिंदगी की जंग हार गए. इसमें कई शिक्षक, कर्मचारी, व्यापारी व आम लोग शामिल रहे. कोरोना ने जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित किया. महीनों तक दुकानें बंद रहीं. लोग घरों में कैद रहे. संयम और सतर्कता के मंत्र पर अमल करते हुए जिले ने अब कोरोना को हरा दिया है. मंगलवार को यहां अब कोई भी एक्टिव केस नहीं रह गया. हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अभी भी तीसरी लहर के खतरे से लोगों को सुरक्षित रहने के लिए आगाह कर रहा है. लोगों को कोविड प्रोटोकाल की पालना करने के लिए हिदायतें दी जा रही है. लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है.
वहीं, जिले में लगाई जा रही वैक्सीन के अबतक 11 लाख 62 हजार 284 डोज पूरे हुए है. इनमें से 9 लाख 68 हजार 264 लोगों ने पहला और 1 लाख 94 हजार 20 लोगों ने दोनों डोज लगवाए हैं. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयासों और लोगों के सहयोग ने रोहतास को कोविड19 के संक्रमण से मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, आज जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शून्य है, लेकिन फिर भी हमे कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए और सावधानी भी बरतनी चाहिए.