कोरोना संक्रमण के चलते पूरा शहर बंद है. ऐसे हालात में बाहर से आकर फंसे मजदूर, खानाबदोश एवं गरीब लोगों के लिए प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं खाने का इतंजाम कर रही हैं. ऐसे में ही नोएडा की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था, ह्यूमैनिटी वेलफेयर काउंसिल (एचडब्लूसी) द्वारा सासाराम शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए पिछले दो दिनों से खाने का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.
ह्यूमैनिटी वेलफेयर काउंसिल के द्वारा गुरुवार को भी शहर के सदर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे मैदान, तकिया ओवरब्रिज व अन्य जगहों पर जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया. यह पूरा कार्यक्रम ह्यूमैनिटी वेलफेयर काउंसिल के संचालक सूर्य प्रताप सिंह की देखरेख में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास जिले के ह्यूमैनिटी वेलफेयर काउंसिल के सदस्य मनी राज सिंह ने की. उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और सब को खाना मुहैया कराया जाए. इस कार्य में राहुल कुमार सिंह व सैय्यद अल्तमश अहम भूमिका रहे है. टीम ने किसी भी समय भोजन की जरूरत होने पर अपने मोबाइल नंबर 7717798384 पर खाना मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.