कैमूर पहाड़ी पर इस भीषण गर्मी में जंगल के पेड़-पौधे, जीव जंतुओं को बचाने में वन विभाग जुटा है. भीषण गर्मी में पहाड़ी के कई कुएं सुख गए हैं. इस बीच वन विभाग पहाड़ी पर रह रहे वनवासियों के वेलो व्हील तो जानवरों के लिए आर्टिफिशियल वाटर होल और वृक्षों को सुबह शाम टैंकर से पानी दिया जा रहा है. वन विभाग के मुताबिक, कैमूर जिले के पहाड़ी पर रह रहे वनवासी लोगों को वन विभाग ने ढाई सौ वेलो व्हील का वितरण किया है. जो एक प्रकार का पानी का टैंकर है, जिसमें 30 से 40 लीटर पानी आ जाता है. उसमें ऐसा फंक्शन लगाया गया है, जिसे पानी भरने के बाद वनवासी उसे खींचते हुए अपने घर तक आराम से ले जाते हैं.
जबकि जंगल में रहने वाले जीव-जंतुओं के लिए वन विभाग ने जगह-जगह कृत्रिम वाटर होल बनवाया है, जिसमें पानी भरने के बाद कई दिनों तक पानी रहता है. इसमें जंगल के जीव जंतु पानी पीते रहते हैं. साथ ही गर्मी में पेड़-पौधे सूखे नहीं इसके लिए भी कवायद की जा रही है. पिछले साल वन विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षों में सुबह-शाम पानी का पटवन किया जा रहा, जिसे वृक्ष हरे-भरे रहते हैं.
कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी पड़ी है, जिससे जंगल में रहने वाले लोगों के साथ जीव-जंतुओं को भी पानी के लेकर काफी परेशानी हो गई है. इसे देखते हुए जंगल में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के ढाई सौ परिवार को वेलो व्हील वितरण किया गया है. जबकि जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए आर्टिफिशियल वाटरहोल बनाया गया है, जिसमें टैंकर से पानी भर दिया जाता है. जिससे कई दिनों तक पानी रहता है और जंगल के जीव-जंतु पानी पीते रहते हैं और चैन से रहते है.