काराकाट: बैंक लूटकांड का वांछित अपराधी औरंगाबाद से गिरफ्तार

रोहतास पुलिस को अपराध नियंत्रण में एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड मामले में आठ वर्षों से फरार चल रहे एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने सोमवार को बताया कि काराकाट थाना अंतर्गत मध्य ग्रामीण बैंक की शाखा से बीते 21 मई 2016 को पांच अपराधकर्मियों का गैंग बैंक में जाकर कैसियर से हथियार भिड़ाकर बैंक लूट का प्रयास किया था. लेकिन बैंक कर्मी की सजगता से लूट करने में अपराधी असफल थे. इसी लूटकांड का फरार अभियुक्त संतोष को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में कई लूट, अपहरण व फिरौती के मामले में जेल भी जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त पर रफीगंज थाना में लूटकांड, कासमा थाना में लूटकांड, अपहरण व फिरौती तथा झारखंड में हरिहरगंज थाना में लूटकांड व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त बैंक लूटकांड मामले में शामिल दो अभियुक्त को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here