कोचस: खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से नाराज किसानों ने हाइवे को किया जाम

रोहतास जिले के कोचस प्रखंड के सलथुआ राजवाहा में पानी नहीं आने से नाराज किसानों ने गुरुवार को शेखबहुआरा गांव के समीप एनएच 30 मोहनियां-आरा पथ को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. सलथुआ राजवाहा में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक भी पानी नहीं आने के चलते शेखबहुआरा, सेलास सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों की खेती संबंधित कार्य ठप हैं.

इससे नाराज होकर उन्होंने हाइवे को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. किसानों का कहना है कि सलथुआ राजवाहा में पानी नहीं आने के चलते धान की रोपनी तो ठप है. क्षेत्र का जलस्तर काफी नीचे चले जाने से सभी चापाकल भी सूख गए है. किसानों ने आरोप लगाया कि एक विधायक व एक पूर्व विधायक द्वारा अपने रसूख के कारण अपने क्षेत्र में ऊपर ही नहर का पानी रोक दिया गया है, जिससे पानी नीचे नहीं पहुंच रहा है.

सूचना पर पहुंचे बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ सुरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने किसानों से बात कर जाम छुड़ाने का कोशिश की पर किसान जल संसाधन विभाग के एसडीओ को बुलाने पर अड़े थे. बाद में अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को सड़क से हटाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here