कोचस: सोख्ता में डूबने से चार साल की बच्ची की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

कोचस थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में शनिवार को खुले सोख्ता के गंदे पानी में डूबने से एक चार वर्षीया बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची अन्हरी गांव के विजय पाण्डेय की चार साल की बेटी रिसु कुमारी बताई जाती है.

घटना के संबंध में बताया जाता है अन्हारी निवासी विजय शंकर पांडेय के घर के समीप स्थित सार्वजनिक चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण किया गया था. खेलने के दौरान वह सोख्ता में जा गिरी. शुक्रवार की शाम खोजने के क्रम में बच्ची नहीं मिली, घर से थोड़ी दूर पर नवनिर्मित सोखता में देखा गया, तो बच्ची का शव उतराता दिखा. आनन-फानन में बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

मौत का कारण सरकारी सोख्ता के कवर ना होने का कारण बताया जाता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद यूडी केस दर्ज किया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here