डेहरी में दवा दुकानों पर की गई छापेमारी, हुई स्टॉक की जांच

जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को डेहरी शहर के दवा दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी दल का नेतृत्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी समरेंद्र कुमार एवं ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रुप से किया. कोरोना संक्रमण के बीच दवा दुकानों में जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी की सूचना पर विभिन्न थोक एवं खुदरा मेडिकल स्टोर्स का औंचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान दवा लेकर लौट रहे आम लोगों से भी बातचीत की और उनका बयान भी रिकॉर्ड किया. नोडल पदाधिकारी ने थोक व खुदरा मेडिकल स्टोरों में घुसकर दवाओं का पंजियों से मिलान किया. जांच शुरू होते ही कई कई दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए. अधिकारियों ने करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. दुकानों में दवा के स्टॉक की जांच की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here