महिला दिवस पर रोहतास में होगी मिनी मैराथन, ऐसे करें पंजीकरण

फाइल फोटो: रोहतास में मिनी मैराथन

रोहतास जिले में विश्व महिला दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी 8 मार्च को जिला प्रशासन रोहतास द्वारा रोहतास मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. मिनी मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को दो सौ रुपए इंट्री फी देनी होगी.

प्रतिभागी न्यू स्टेडिएम फजलगंज सासाराम में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. इसके अलावे मोबाइल नंबर 9431251305 व 7488790043 पर संपर्क कर सकते है. यह मिनी मैराथन दौड़ पुरुषों के वर्ग में नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जुमहार के प्रांगण से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में समाप्त होगा. जबकि महिलाओं के लिए यह दौड़ डीएवी पब्लिक स्कूल, अदमापुर से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज में समाप्त होगा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

प्रथम विजेता को नगद राशि 15 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 10 हजार रुपए तथा तृतीय विजेता को 75 सौ रुपए प्रदान किया जाएगा. साथ ही चौथे स्थान से लेकर दसवें स्थान तक के विजेता खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा. उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यस्तरीय महिला खिलाड़ी को आमंत्रित किया जाएगा. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर चुकी हैं.

बैठक में एसपी आशीष भारती, एसडीएम डेहरी समीर सौरभ, एसडीएम सासाराम मनोज कुमार, एसडीपीओ सासाराम संतोष कुमार राय, खेल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, एनएमसीएच जमुहार के सचिव गोविंद नारायण सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण आदि लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here