डालमियानगर में खुलेगा मॉडल कैरियर सेंटर, TCS से मिलेगा रोजगार

बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार देशभर में 107 और बिहार में आठ मॉडल कैरियर सेंटर का निर्माण कर रही है. इसके तहत रोहतास के श्रम संसाधन विभाग सह अपर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर काे भी मॉडल कैरियर सेंटर निर्माण के लिए स्‍वीकृत किया गया है. जो शाहाबाद क्षेत्र में यह इकलौता मॉडल कैरियर सेंटर होगा. यहां इंटर पास से लेकर इंजीनियर तक जो बेरोजगार हैं, उनका प्रशिक्षण और काउंसलिंग टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की ओर से मिलेगा. इसके बाद योग्‍यतानुसार नौकरी दी जाएगी. यह ढाई से तीन लाख तक के पैकेज में भी हो सकती है. जल्द ही मॉडल करियर सेंटर कार्य करना शुरू कर देगा.

Ad.

क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे बेरोजगार युवक हैं जो तकनीकी शिक्षा या उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात भी नौकरी नहीं प्राप्त कर सके हैं, ऐसे युवकों को टीसीएस की ओर से इस सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनकी काउंसलिंग कर उन्हें देश के विभिन्न जगहों पर नौकरी दी जाएगी. उक्त सेंटर में आईटी लैब भी होगा जहां वैसे बेरोजगार युवक जो कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं किंतु गरीबी के अभाव में तीव्रता पूर्वक कार्य नहीं कर पाते हैं व दक्षता का अभाव है. वे निशुल्क रूप से यहां पर बैठकर कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं और इंटरनेट का निशुल्क उपयोग कर सकते हैं. ताकि उनकी नौकरी की तैयारी में कंप्यूटर और इंटरनेट बाधक नहीं बन सके.

संयुक्त श्रम भवन डालमियानगर

अपर प्रादेशिक नियोजन कार्यालय के सहायक निदेशक अमित कुमार कहते हैं कि सेंटर का चयन राज्य के वैसे नियोजनालय में किया गया है, जहां पर उपस्कर के साथ-साथ पर्याप्त भवन एवं कर्मी की उपस्थिति है. इसके लिए अपर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर अहर्ता का पालन करता है. उक्त सेंटर में पांच अधिकारी व पांच कर्मियों का पद सृजित है. जिसमें सेंटर मैनेजर के रूप में सहायक निदेशक, काउंसलर के रूप में नियोजन पदाधिकारी और आईटी प्रबंधक के रूप में दक्ष संगणक कर्मी होंगे.

बता दें कि मॉडल कैरियर सेंटर में टीसीएस कंपनी द्वारा वैसे बेरोजगार युवक जो इंटर, ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग किए हुए हैं किंतु कहीं नौकरी नहीं करते उनको कंपनी के आवश्यकतानुसार समय-समय पर कॉल रिसीवर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रशिक्षण समेत कई प्रकार के प्रशिक्षण योग्यता के अनुकूल दिया जाएगा. इसके बाद उनकी काउंसिलिंग करते हुए टीसीएस कंपनी में नौकरी दी जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here