रोहतास: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बधार में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक इटिम्हा गांव के ही विक्रमा यादव का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार बताया जाता है. सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर निकले, तो देखा कि युवक का शव बधार में पड़ा है. गांव में हत्या की बात आग की तरह फैली.

जिसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार विक्रमा यादव के चार बेटे हैं, जिनमें पप्पू कुमार सबसे छोटा था. हत्या की सूचना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

सूचना मिलते ही नासरीगंज थाना की पुलिस इटिम्हा गांव पहुंची और वारदात की जांच शुरू कर दी. नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here