नवोदय प्रवेश परीक्षा अब 16 मई को, रोहतास में 38 केंद्रों पर होगी परीक्षा

नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में होने वाले नामांकन को लेकर अब प्रवेश परीक्षा 16 मई को होगी. पहले यह परीक्षा 10 अप्रैल को होने वाली थी. इसे लेकर नवोदय विद्यालय समिति ने जानकारी दी है. कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में होने वाले नामांकन के लिए यह परीक्षा होगी. रोहतास जिले में इस प्रवेश परीक्षा में 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि नवोदय की प्रवेश परीक्षा अब 16 मई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा को ले सासाराम में 24 व डेहरी में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर प्रखंडवार परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया है. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 22623 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. सबसे अधिक सासाराम प्रखंड से 2438 बच्चों ने जबकि सबसे कम संझौली के बच्चों ने आवेदन किया है. आवेदन करने के लिए 29 दिसंबर 2020 तक समय निर्धारित था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here