रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना के सामने बाटा कंपनी के शोरूम से में शनिवार की देर शाम में पटना से आए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी करके करीब डेढ़ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है. शोरूम के संचालक व उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एनसीबी की टीम को सूचना दी थी कि डेहरी में नगर थाना के सामने हेरोइन की खरीद बिक्री की जाती है. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से एनसीबी की टीम ने उक्त प्रतिष्ठान में छापेमारी की. इस दौरान उक्त शोरुम के कैस बॉक्स व एक अन्य जगह से कागज के पुड़िया में बन्द लगभग 150 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया.
बरामद हेरोइन की कीमत बाजार में सात लाख रुपए बताई जा रही है. एकाएक एनसीबी की टीम द्वारा छापेमारी से दुकान के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी लग गई थी. एनसीबी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार अभिषेक बोस व उसके भाई रंजू उर्फ कलोल बोस को नगर थाना के हवाले कर दिया है. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि एसीबी की टीम की कार्रवाई में हेरोइन बरामद हुई है. उनसे पूछताछ चल रही है.