डेहरी में नवनियुक्त एसडीएम ने संभाला पदभार, IAS समीर सौरभ ने सौंपा चार्ज

डेहरी अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को नव पदस्थापित एसडीएम चंद्रिमा अत्री ने पदभार संभाला. विदित हो कि दो दिन पूर्व एसडीएम समूह सौरभ का तबादला मोतिहारी डीडीसी के रूप में हुआ है. IAS चंद्रिमा अत्री का पदस्थापन डेहरी अनुमंडल में बतौर एसडीएम के रूप में हुआ है.

शनिवार को पहुंची नव पदस्थापित एसडीएम ने निवर्तमान एसडीएम समीर सौरभ से पदभार संभाला. यह दूसरी बार है जब डेहरी एसडीएम की कमान एक आईएएस को सौंपी गई है. इस दौरान शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में पुराने एसडीएम समीर सौरभ की बधाई व नए एसडीएम चंद्रिमा अत्रि का स्वागत समारोह आयोजित किया.

बता दें कि चंद्रिमा अत्री मूल रूप से हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई के बाद ही उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि, तीन असफलता मिलने के बाद भी वह नहीं घबराईं और हौसला बनाए रखा. जब उन्होंने चौथी बार 2019 में परीक्षा दी तो उनका चयन आईएएस से लिए हो गया. उन्हें 2019 में ऑल इंडिया 72वीं रैंक मिली थी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here