रोहतास जिले के नगर परिषद नोखा, नगर पंचायत चेनारी, नगर पंचायत दिनारा, नगर पंचायत काराकाट एवं नगर पंचायत रोहतास के प्रशासक को बदल दिया गया है. अब डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है.
जारी आदेश के मुताबिक मुख्य सचिव एवं अपर मुखु सचिव सह निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधर मिशन सोसाईटी द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को स्तनीय स्तर पर अन्य कार्यों के प्रभार नहीं दिए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. साथ ही यह भी निदेशित है कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को पंचायतों के जांच व निरीक्षण कार्यों में नहीं भेजा जाए और विधि व्यवस्था के कार्यों में सामान्यत: उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं की जाए तथा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के रूप में भी उन्हें प्रतिनियुक्त नहीं किया जाए.
जिसके आलोक में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार पांडेय, सासाराम अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविन्द्र राम, बिक्रमगंज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार व डेहरी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी को प्रभार दिए गए पदों से मुक्त कर दिया है.
जिसके बाद वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, अभिलेखागार, मानवधिकार, कोषांग, शस्त्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, नीलाम पत्र शाखा व बैंकिग शाखा का प्रभार डीडीसी शेखर आनंद को दिया गया है. जाति, आय, निवास से संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्राधिकार का प्रभार डीआरडीए निदेशक मुमताज आलम तथा एनपीआर का नोडल पदाधिकारी का प्रभार वरीय उप समाहर्त्ता चेत नारायण राय को दिया गया है.
नगर परिषद नोखा और नगर पंचायत चेनारी, दिनारा, काराकाट व रोहतास का प्रभार डेहरी एसडीएम समीर सौरभ को दिया गया है. जिला स्थापना शाखा का प्रभार वरीय उप समाहर्त्ता खुशबू पटेल को दिया गया है. सासाराम प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी का प्रभार जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश, नजारत उप समाहर्त्ता बिक्रमगंज का प्रभार बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी, बिक्रमगंज प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी का प्रभार सहायक निदेशक उद्यान अभय कुमार मंडल तथा डेहरी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी का प्रभार जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार को दिया गया है.