नोखा: बस स्टैंड के पास खुले नाले में मिला अधेड़ का शव, रात में गिरने से मौत की आशंका, शव की पहचान में जुटी पुलिस

रोहतास जिले के नोखा शहर के बस स्टैंड के समीप मंगलवार की सुबह में खुले नाले से अधेड़ का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक विक्षिप्त बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप पीडब्ल्यूडी की सड़क के बगल में आरा-सासाराम मुख्य पथ पर खुले नाले में लोगों ने एक शव को देखा. नाले में शव मिलने की बात क्षेत्र में फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

लोगों ने इसकी सूचना नोखा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले में पड़े शव की फोटोग्राफी कराई. इसके बाद बड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला गया. शव निकलते ही भारी भीड़ जमा हो गई. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक की उम्र 50 साल के आस-पास बताई जाती है. मृतक विक्षिप्त बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला खुले होने के कारण अधेड़ गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश करते हुए जांच शुरू कर दी है. नोखा थानाध्यक्ष ने बताया कि नाले से पुलिस ने शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. जरूरी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. पहचान के लिए शव को शव गृह में रखा जाएगा. अगर कोई दावेदार नहीं आया तो अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की रात्रि में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इसी दौरान भागने के दौरान उक्त व्यक्ति खुले नाले के पानी में गिर जाने की संभावना है. सुबह में लोगों ने देखा की नाले में कोई व्यक्ति गिरा हुआ है, लेकिन तब तक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जिस नाले में गिर कर उक्त विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हुई है. उसमें कई बार ट्रक के चक्के गिर चुके है. लेकिन नगर परिषद पीडब्ल्यूडी या स्थानीय पदाधिकारी इसको लेकर उदासीन है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here