अब रोहतास जिले में भी होगी CTET की परीक्षा

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) देने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. अगले वर्ष 31 जनवरी को होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जिन नए शहरों व जिलों का चयन किया है, उसमें रोहतास जिले का भी नाम है. रोहतास का चयन होने से पटना, वाराणसी समेत अन्य दूसरे शहरों में परीक्षा देने जाने वाले प्रतियोगी छात्रों को इससे बड़ी सहूलियत होगी.

Ad.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र के लिए रोहतास जिला को चयन करने के बाद जिला प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुट गया है. फार्म भरने वाले छात्रों के च्वाइस के बाद परीक्षा केंद्र के लिए स्कूलों का चयन किया जाएगा. सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से प्राप्त अनुरोध पर सेंटर बदलने का अवसर दिया है. बहुत से उम्मीदवारों ने कोविड-19 के कारण अपना स्थान बदल लिया है. कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शहर बदलने का मौका देने का फैसला किया है. जो उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर को बदलना चाहते हैं वे 7 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन ही अपने विकल्प में सुधार कर सकते हैं. इस दौरान एग्जाम सिटी बदलने की विंडो ओपन होगी. सीबीएसई ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए शहरों में उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा लेकिन यदि कोई स्थिति पैदा होती है तो उनके द्वारा चुने गए चार शहरों के अलावा कोई भी शहर आवंटित किया जा सकता है.

बता दें कि पहले सीटेट की यह परीक्षा पांच जुलाई को होनी थी, जिसके लिए पूरे देश में 112 शहरों में केंद्र बनाया गया था. परंतु कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था. जो अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. कोरोनाकाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए सीबीएसइ ने 23 नए शहरों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें रोहतास जिला भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here