बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 3 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन के सम्राट कन्वेंशन केंद्र में मेधा दिवस समारोह 2021 का आयोजन किया है. जिसमें रोहतास जिले से जुड़े मैट्रिक परीक्षा 2020 एवं 2021 के 13 स्टेट टॉपरों को शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर टॉपर छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक संग गुरुवार को पटना के लिए रवाना हुए. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी इस समारोह में टॉपरों को पुरस्कार वितरित करेंगे. समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहेंगे.
डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि मेधा दिवस 2021 के समारोह में वर्ष 2020 में मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर्स रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुअज के हिमांशु, एनएसएस हाई स्कूल बड्डी के रंजीत कुमार, गंगोत्री प्रो. बालिका उवि चेनारी के अफरीन तलत, आरआर हाई स्कूल गोड़ारी के अर्चना कुमारी, एनएसएस हाई स्कूल बड्डी के राकेश कुमार गुप्ता, एनएसएस हाई स्कूल बड्डी संतोष कुमार गुप्ता, उच्च विद्यालय कोचस के शहजाद आलम तथा उच्च विद्यालय रसुलपुर के प्रिया कुमारी को पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि वर्ष 2021 में मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर्स रोहतास जिले के बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा के संदीप कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय तुंबा के आकाश कुमार, एसपी अजा विद्यालय कोचस के शिवानंद चौबे, उच्च विद्यालय शिवपुर के वीनू कुमारी तथा एसएन हाई स्कूल ओसांव के गुलाम कामिल को पुरस्कृत किया जाएगा.
इस समारोह में मैट्रिक परीक्षा 2020 एवं 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए परीक्षार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रूपये प्रदान किया जाएगा. साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, किड्ले ई-बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे चौथे से दशम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 10 हजार रूपये, लैपटॉप, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.