रोहतास दो दिन ब्रेक के बाद गुरुवार को जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3001 सैम्पल की जांच में एक नए पॉजीटिव मरीज मिले है, जबकि पूर्व के संक्रमित में से नौ मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है. जिसके बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 37 से घटकर 29 हो गई है. सक्रिय मरीजों में से चार का इलाज सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है जबकि 25 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 180 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि कोविड से मरने वालों का सिलसिला भी विगत तीन सप्ताह से थमा हुआ है. लगातार 26 वें दिन भी कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि टेस्टिग व वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. लोगों की सतर्कता और टीकाकरण कार्य में आई तेजी के कारण कोरोना के मामले कम हुए हैं. अभी मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है तथा भीड़-भाड़ से भी बचने की जरूरत है.
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना का टीका अवश्य लगाएं क्योंकि यह टीका भी संक्रमण प्रसार रोकने में कारगर साबित हो रहा है. टीका वाहन घरों तक पहुंच रहा है तो लोग टीका को लेकर भ्रांतियों को अपने दिमाग से निकाल टीकाकरण कराएं. वहीं अनलाक के बाद लोग फिर लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं. सड़कों पर बिना मास्क के ही घूम रहे हैं तथा दुकानों में भी बिना मास्क के प्रवेश हो रहा है. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है.