पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रोहतास वन प्रमंडल द्वारा प्रकृति-चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता पूर्णतः ऑनलाइन मोड में की जाएगी. यह प्रतियोगिता रोहतास जिले के कक्षा 6 से 12 श्रेणी के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की गयी है. इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी बनाई हुयी पेंटिंग को [email protected] पर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं. पेंटिंग के साथ अपना नाम, पता, विद्यालय का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य भेजें. विषय (Subject) में Painting Competition डालना है. एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 5 जून 2021 है.
डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार वन विभाग के तरफ से दिया जाएगा. साथ ही विजेताओं को रोहतास डीएफओ के साथ एक दिन रह वन विभाग के क्रियाकलाप को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा. डीएफओ ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय “पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली” है. पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली कई रूप में कर सकते है. जैसे पेड़ लगाना, शहरों को हरा-भरा करना, जंगलों का विस्तार, कार्बन न्यूट्रल जीवन शैली अपनाकर तथा नदी, तालाब एवं पोखर को पुर्नजीवित कर.