अर्धसैनिक बलों का रोहतास में आने का सिलसिला जारी, जिले के 278 लोगों पर लगेगा सीसीए

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले रोहतास जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है. अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों के आने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. स्पेशल ट्रेन से अर्धसैनिक बलों के करीब 12 कंपनियां जिसमें बीएसएफ, आर्मी सहित पारा मिलिट्री फोर्स पहुँच चुके है. फोर्स के सभी टुकड़ियों को रोहतास जिले के नौ प्रखंडों में शिफ्ट कर दिया गया.

Ad.

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 140 से 150 कंपनियां सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चुनाव आयोग से मांग की गई थी. यानि की एक कंपनी में करीब सौ जवान की संख्या रहती है. हालांकि प्रथम चरण के चुनाव नजदीक आते ही केन्द्रीय बल की नौ कंपनी भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से उतरीं. जिनको भभुआ रोड स्टेशन रोड से बसों द्वारा सभी अर्धसैनिक बल के जवानों को रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में जिला प्रशासन ने शिफ्ट कराया है.

बताते चलें की फिलहाल जिले में पहुँची केन्द्रीय बलों की 12 कंपनियों को सासाराम, चेनारी, नोखा, शिवसागर, करगहर, दिनारा, बिक्रमगंज, नासरीगंज एवं डेहरी सहित नौ प्रखंडों में फोर्स की तैनाती की गई है. जबकि दूसरी अर्धसैनिक बल इलेक्शन स्पेशल ट्रेन दो-तीन दिन में पहुंचने की उम्मीद जताई गयी है. अर्धसैनिक बलों की दूसरी खेप के जिले में पहुंचते ही तिलौथु, दावथ, कोचस, सासाराम सदर एवं अकोढ़ीगोला प्रखंड में फोर्स की तैनाती की जाएगी.

जिला प्रशासन द्वारा अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए जिले में सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है. वहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए रोहतास डीएम पंकज दीक्षित ने एक आदेश जारी कर पीएचईडी एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा सभी बीडीओ को अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए चिन्हित विद्यालयों में 24 घंटे के अंदर पर्याप्त संख्या में कमरा, शौचालय, पेयजल ,बिजली, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.

वहीं शांतिपूर्ण चुनाव में खलल पैदा करने वाले 10929 लोगों पर अबतक 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. जबकि 278 अपराधियों व असामाजिक व्यक्तियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा कर जिला बदर करने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को ले रोहतास पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है. इसके लिए पारा मिलिट्री फोर्स की 12 कंपनियां यहां आ गई हैं . सुरक्षा बलों द्वारा अशांत व अभेद्य टोलों का भ्रमण कर वहां मतदान को प्रभावित करने वालों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाके तक फ्लैग मार्च कर निर्भिक व बगैर दबाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि 10929 लोगों पर अबतक 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. जबकि 278 अपराधियों व असामाजिक व्यक्तियों पर सीसीए एक्ट के तहत जिला बदर करने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है. जिस पर जल्द ही अंतिम रूप से निर्णय ले लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट बना वहां पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगातार वाहन चेकिग अभियान चलाए जा रहे हैं. अभेद्य व संवेदनशील टोलों में सुरक्षा बलों द्वारा बाइक भ्रमण कर मतदाताओं के बीच विश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here