जनता की सेवा और अपराधियों को भयभीत करने के संकल्प के साथ गुरुवार को रोहतास जिले के डेहरी स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो में महिला आरक्षी पासिंग आउट परेड के बाद 525 महिला सिपाही पुलिस विभाग को मिलीं. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम में विगत 216 दिन से प्रशिक्षण करने के बाद जब सपना साकार हुआ तो महिला सिपाहियों ने खुशी का इजहार कर जश्न मनाया.
इस दौरान प्रशिक्षण अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला सिपाहियों को पुरस्कृत भी किया गया. मोतिहारी जिलाबल की अनुराधा कुमारी को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया गया. जबकि खगड़िया की निशा कुमारी को दूसरा व मोतिहारी की खुशबू त्रिपाठी को तीसरा पुरस्कार दिया गया. पासिंग आउट परेड में प्रदेश के आईजी प्रशिक्षण विजय कुमार वर्मा ने सलामी का निरीक्षण किया और दीक्षांत परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह गौरव की बात है कि जिला पुलिस बिहार विशेष सशस्त्र रेल पुलिस व अन्य 47 इकाइयों के 525 नवनियुक्त महिला पुलिस का आज दीक्षांत परेड संपन्न हो गया.
उन्होंने बताया कि महिला सिपाहियों को वर्तमान चुनौतियों के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट भी इनके पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महिला पुलिसकर्मियों को हर कदम आमलोगों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और समानता की रक्षा के लिए कार्य करना होगा. किसी कारणवश सही निर्णय लेने में कभी दुविधा हो तो सबसे गरीब एवं कमजोर आदमी की शक्ल याद करोगे और अपने दिल से पूछोगे कि जो कदम उठाने का तुम विचार कर रहे हो वह उस आदमी के लिए कितना उपयोगी होगा.
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के लिए खुशी की बात है कि पूर्वी भारत में सीटीएस नाथनगर भागलपुर को पुलिस प्रशिक्षण के लिए देश का पहला पदक प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य के नवनियुक्त 12,000 महिला और पुरुष सिपाहियों का आगामी जून में प्रशिक्षण संपन्न हो जाएगा. बीएमपी दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. पारण परेड में शामिल महिला सिपाहियों को सच्चाई और शिष्टाचार के साथ व्यवहार करने की शपथ दिलाई.
इस दौरान परेड मैदान में बिहार पुलिस का बैंड दस्ता अपने साजो-समान के साथ अपना कौशल व जौंहर दिखाया. मौके पर शाहाबाद पुलिस पर प्रक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी आशीष भारती, प्रशिक्षण प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक निर्मला कुमारी समेत बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी व कर्मी व महिला पुलिस के परिजन मौके पर भारी संख्या में मौजूद थे.