पटना के बाद सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का दूसरा जिला होगा रोहतास, 2020 तक रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद में पाइपलाइन से पहुंचने लगेगी रसोई गैस

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देशभर के 63 भगाैलिक क्षेत्रों के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का शिलान्यास किया. इसमें तीन भौगोलिक क्षेत्र बिहार में हैं. तीसरे भौगोलिक क्षेत्र रोहतास जिला समेत दो पड़ोसी जिले कैमूर व औरंगाबाद भी शामिल हैं.

तीसरे भौगोलिक क्षेत्र का शिलान्यास कार्यक्रम सासाराम के न्यू स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री जयकुमार सिंह, सांसद छेदी पासवान व इंडियन आॅयल के उपमहाप्रबंधक रिटेल सेल्स श्याम किशोर प्रसाद सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम में अतिथियों के संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का सीधा प्रसारण किया गया. पीएनजी व सीएनजी पर एम 5 मिनट की लघु फिल्म भी दिखाई गई.

इंडियन आॅयल के उपमहाप्रबंधक रिटेल सेल्स श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने कहा पटना के बाद सासाराम राज्य का दूसरा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन वाला शहर होगा. जगदीशपुर पाइप लाइन जीटी रोड के समानांतर गुजर रही है, जिससे इसके विस्तार की सुविधा होगी. गैस पाइप लाइन से ही लोकल प्लांट जोड़े जाएंगे. अब उपभोक्ताओं के घर पाइप लाइन गैस आपूर्ति होगी. कहा कि राज्य के तीन भौगोलिक क्षेत्रों में तीसरे क्षेत्र में रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद शामिल हैं. जहां इंडियन ऑयल द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा. साथ ही पेट्रौल पंपों पर सीएनजी उपलब्ध कराया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद योजना के जीए-1 में शामिल है. योजना के आरंभिक चरण का काम शुरू है. 2020 तक घरों में कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 2026 तक 14271 घरों में पीएनजी की आपूर्ति होगी. मांग बढ़ने पर अतिरिक्त घरों में पाइप लाइन से आपूर्ति की जाएगी.

सस्ता, सुरक्षित व पर्यावरण हितैषी इंधन:
अधिकारियों ने बताया पीएनजी सस्ता इंधन है. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को 40 फीसदी की बचत होगी. पेट्रोल से यह 60 फीसदी सस्ती होगी. जबकि डीजल से 45 प्रतिशत सस्ती होगी. तीनों जिलों के कुछ निश्चित पेट्रोल पंपों पर सीएनजी उपलब्ध होगी. सीएनजी प्रयोग के लिए वाहन में इसका किट लगाना पड़ेगा. बताया कि पीएनजी का प्रयोग सुलभ एवं सुरक्षित है. यह उपभोक्ता के घर तक पाइप से पहुंचाई जाएगी। निरंतर आपूर्ति होगी.

वही उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के साथ ही बिहार राज्य भी आधुनिक व पर्यावरण मित्र इंधन की तरफ कदम बढ़ा रहा है. राज्य के तीन भौगौलिक क्षेत्रों के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पीएम ने शिलान्यास किया तो अन्य शेष क्षेत्रों के लिए भी बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. कहा कि यह सौभाग्य है कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा तो राज्य को नीतीश कुमार जैसा शिल्पकार मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here