डेहरी-सासाराम से होकर चलने वाली बुद्ध पूर्णिमा का परिचालन आंशिक रूप से बहाल, जानें कब से चलेगी ट्रेन

वाराणसी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन निरस्त कर दिया गया था. अब रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूर्ण होने के उपरांत वाराणसी तक नियमित परिचालन प्रारंभ होने तक गाड़ी संख्या 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को राजगीर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य (सप्ताह में तीन दिन) आंशिक रूप से पुनर्बहाल किया जा रहा है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन राजगीर से 2 जुलाई 2023 के प्रभाव से सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को वाराणसी के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक पुनर्बहाल किया जा रहा है. 

जबकि गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 3 जुलाई 2023 के प्रभाव से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को वाराणसी के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से पुनर्बहाल किया जा रहा है. अप एवं डाउन दिशा में राजगीर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य इस ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत् रहेगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here